आज हम मुंबई के 10 घुमने की जगह देखेगे जहा आप जाकर मुंबई की रोनक को एन्जॉय कर सकते है. अगर आप मुंबई घुमने आये है तो इन १० जगह पर ज़रूर विजिट करे. अगर आप मुंबई में रहते है तो इन जगह के नाम आपने ज़रूर सुने होगे या इन जगह पर आप घुमने भी आये होगे.
तो चलिए आज १० मुंबई की famous spot को कवर करते है.
Places to visit in mumbai
1. Gateway Of India
गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई का प्रमुख स्थल है. 20वी शताब्दी में किंग जॉर्ज वी और क्वीन मेरी की मुंबई यात्रा के लिए मनाया गया. गेटवे ऑफ़ इंडिया बहुत लोग दूर से घुमने आते है और यहाँ नोका यात्रा भी करते है. गेटवे ऑफ़ इंडिया के सामने ताज होटल है.गेटवे ऑफ़ इंडिया घुमने के लिए आप churchgate स्टेशन से बस या टैक्सी करके आ सकते है.
2. Elephanta Caves
एलिफेंटा केव्स गेटवे ऑफ़ इंडिया से १०km की दुरी पर है और ये पुरातन कला का एक आदर्श उदहारण है. यह माना जाता हैकी गुफाओ को 6वी या 8वी शताब्दी के बिच मूर्तियों के साथ सजाया गया था. एलिफेंटा गुफा में जाने के लिए मुंबई गेटवे ऑफ़ इंडिया से नाव जाती है जिसमे १ घंटे का समय लगता है.
3. Haji Ali Dargah
हाजी अली दरगाह मुंबई में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहाँ हर धर्म के लोग दर्शन लेने आते है. हाजी अली दरगाह सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है. ये दरगाह समन्दर के बिच है और high टाइड के वक़्त दरगाह के अन्दर जाने की अनुमति नहीं है. दरगाह जाने के लिए पाने के बिच से सड़क के जिसके आसपास आपको फूलो की चादर और खिलोने और बहुत सारी चीज़े खरीदने को मिल जाएगी.
हाजी अली आने के लिए मुंबई सेंट्रल से टैक्सी से आ सकते है या by road भी आ सकते है.
4. Marine Drive
मरीन ड्राइव मुंबई का most popular सनसेट वाचिंग स्पॉट है जो शाम के वक़्त फॅमिली और फ्रेंड्स से भरा हुआ होता है. ये C शेप कंक्रीट की सड़क है जो एक प्राकृतिक खाड़ी है. मरीन ड्राइव को रानी के हार के रूप में भी जाना जाता है यदि आप दूर से उचे बिंदु से देखेगे तो सड़क की रौशनी हार में मोती की एक स्ट्रिंग जैसी दिखती है. मरीन ड्राइव के बाजु में गिर्गौम चौपाटी भी है जहा आप स्ट्रीट फूड और बीच पर एन्जॉय कर सकते है.
मरीन ड्राइव churchgate स्टेशन से वाल्किंग distance सिर्फ ५ मिनट है.
5. Juhu Beach
जुहू बीच मुंबई का famous समुद्र तट है. बहुत सारी हिंदी फिल्मो की शूटिंग जुहू बीच पर की जाती है. जुहू बीच सान्ताक्रुज़ से लेकर विल्ले परले तक फैला हुआ है. ये बीच मुख्या रूप में यहाँ का स्ट्रीट फूड है जहा पाँव भाजी पानी पूरी भेल पूरी के छत के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही साथ इस बीच पर अब वाटर राइड भी शुरू की गयी है. जुहू चौपाटी पोह्चने के लिए आप सान्ताक्रुज़ या बांद्रा से आ सकते है.
6. Essel World
एस्सेल वर्ल्ड भी मुंबई का famous स्पॉट है. जहा आप एक दिन की पिकनिक के लिए बच्चो के साथ जा सकते है. ये एक एम्यूजमेंट पार्क है जहा पूरा दिन आप स्पेंड कर सकते है.एस्सेल वर्ल्ड बोरीवली के गोराई में स्तिथ है जहा आपको बोरीवली से बोट से जाना होगा या आप कार या bike से मीरा रोड भायेंदर से भी जा सकते है. एस्सेल वर्ल्ड के बाजु में ही वाटर किंगडम है जहा आप एक दिन के लिए वाटर पार्क का मज़ा लेने भी जा सकते है.
7. Sanjay Gandhi National Park
संजय गाँधी नेशनल पार्क जिसे बोरीवली नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. ये पार्क का मैं अट्रैक्शन यहाँ का वातावरण है. भीड़ भरी लाइफ से अगर आप शांति की जगह घुमना चाहते है तो ये बेस्ट जगह है. नेशनल पार्क में कन्हेरी केव्स टाइगर सफारी और बोटिंग का आनंद ले सकते है. बोरीवली स्टेशन से auto करके आप यहाँ १० मिनट में पोहच सकते है.
8. Kamla Nehru Park
मरीन ड्राइव के नजदीक कमला नेहरु पार्क है जो जूता घर के नाम से भी मशहूर है. पार्क में आपको फुल और पेड़ो की बहुत सारी प्रजातीय देखने को मिलेगी. चरनी रोड से टैक्सी से ये पार्क में जा सकते है. पार्क में फ्री एंट्री है और ये सुबह 5 बजे से रत को 9 बजे तक खुला रहता है.
9. Crawford Market
मुंबई का सबसे famous shopping स्पॉट है क्रावफोर्ड मार्किट. यहाँ आपको हर चीज़े सस्ते दामो में मिल जाएगी. यहाँ होलसेल की बहुत सारी शॉप्स है. आर्टिफीसियल फ्लावर का बहुत बड़ा मार्किट है. साथ ही साथ shopping के लिए बहुत अच्छा स्पॉट है. क्रावफोर्ड मार्किट से आगे मोहम्मद अली रोड है जहा आपको नाखुदा मोहल्ला है वह आपको ड्रेस material की बहुत साडी वैरायटी मिल जाएगी. साथ ही साथ क्रावफोर्ड मार्किट के पास मनीष मार्किट है जो मोबाइल फोंस और इलेक्ट्रिकल आइटम्स के लिए famous है. यहाँ आप churchgate स्टेशन से टैक्सी करके आ सकते है या फिर मस्जिद बन्दर स्टेशन से भी आ सकते है.
10. Bandra Worli Sea Link
बांद्रा वोर्ली सी लिंक मुंबई की बहुत ही खुबसूरत जगह है. ये ब्रिज बंदर और वरली के बिच की दुरी को कम करता है. अगर आप मुंबई आये तो ये ब्रिज का भी मज़ा ज़रूर ले.
ये मुंबई 10 बेस्ट जगह मैंने आपके साथ शेयर की हु और भी बहुत सारी मुंबई में देखने लायक जगह है जैसे सिध्हिविनायक मंदिर, पैगोडा, चोर बाज़ार. फिल्म सिटी etc
Other Travel Blog :
Mahim Dargah Mumbai - MUmbai Famous Spot
Sanjay Gandhi National Park l Borivali Park Mumbai
Girgaum Chowpatty Mumbai l Mumbai Famous Beach
तो चलिए आज १० मुंबई की famous spot को कवर करते है.
Places to visit in mumbai
1. Gateway Of India
![]() |
Gateway of india |
गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई का प्रमुख स्थल है. 20वी शताब्दी में किंग जॉर्ज वी और क्वीन मेरी की मुंबई यात्रा के लिए मनाया गया. गेटवे ऑफ़ इंडिया बहुत लोग दूर से घुमने आते है और यहाँ नोका यात्रा भी करते है. गेटवे ऑफ़ इंडिया के सामने ताज होटल है.गेटवे ऑफ़ इंडिया घुमने के लिए आप churchgate स्टेशन से बस या टैक्सी करके आ सकते है.
2. Elephanta Caves
![]() |
Elephanta caves |
एलिफेंटा केव्स गेटवे ऑफ़ इंडिया से १०km की दुरी पर है और ये पुरातन कला का एक आदर्श उदहारण है. यह माना जाता हैकी गुफाओ को 6वी या 8वी शताब्दी के बिच मूर्तियों के साथ सजाया गया था. एलिफेंटा गुफा में जाने के लिए मुंबई गेटवे ऑफ़ इंडिया से नाव जाती है जिसमे १ घंटे का समय लगता है.
3. Haji Ali Dargah
![]() |
Hajiali Dargah |
हाजी अली दरगाह मुंबई में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहाँ हर धर्म के लोग दर्शन लेने आते है. हाजी अली दरगाह सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है. ये दरगाह समन्दर के बिच है और high टाइड के वक़्त दरगाह के अन्दर जाने की अनुमति नहीं है. दरगाह जाने के लिए पाने के बिच से सड़क के जिसके आसपास आपको फूलो की चादर और खिलोने और बहुत सारी चीज़े खरीदने को मिल जाएगी.
हाजी अली आने के लिए मुंबई सेंट्रल से टैक्सी से आ सकते है या by road भी आ सकते है.
4. Marine Drive
![]() |
Marine Drive |
मरीन ड्राइव मुंबई का most popular सनसेट वाचिंग स्पॉट है जो शाम के वक़्त फॅमिली और फ्रेंड्स से भरा हुआ होता है. ये C शेप कंक्रीट की सड़क है जो एक प्राकृतिक खाड़ी है. मरीन ड्राइव को रानी के हार के रूप में भी जाना जाता है यदि आप दूर से उचे बिंदु से देखेगे तो सड़क की रौशनी हार में मोती की एक स्ट्रिंग जैसी दिखती है. मरीन ड्राइव के बाजु में गिर्गौम चौपाटी भी है जहा आप स्ट्रीट फूड और बीच पर एन्जॉय कर सकते है.
मरीन ड्राइव churchgate स्टेशन से वाल्किंग distance सिर्फ ५ मिनट है.
5. Juhu Beach
![]() |
Juhu beach |
जुहू बीच मुंबई का famous समुद्र तट है. बहुत सारी हिंदी फिल्मो की शूटिंग जुहू बीच पर की जाती है. जुहू बीच सान्ताक्रुज़ से लेकर विल्ले परले तक फैला हुआ है. ये बीच मुख्या रूप में यहाँ का स्ट्रीट फूड है जहा पाँव भाजी पानी पूरी भेल पूरी के छत के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही साथ इस बीच पर अब वाटर राइड भी शुरू की गयी है. जुहू चौपाटी पोह्चने के लिए आप सान्ताक्रुज़ या बांद्रा से आ सकते है.
6. Essel World
![]() |
Essel world |
एस्सेल वर्ल्ड भी मुंबई का famous स्पॉट है. जहा आप एक दिन की पिकनिक के लिए बच्चो के साथ जा सकते है. ये एक एम्यूजमेंट पार्क है जहा पूरा दिन आप स्पेंड कर सकते है.एस्सेल वर्ल्ड बोरीवली के गोराई में स्तिथ है जहा आपको बोरीवली से बोट से जाना होगा या आप कार या bike से मीरा रोड भायेंदर से भी जा सकते है. एस्सेल वर्ल्ड के बाजु में ही वाटर किंगडम है जहा आप एक दिन के लिए वाटर पार्क का मज़ा लेने भी जा सकते है.
7. Sanjay Gandhi National Park
![]() |
Sanjay gandhi national park |
संजय गाँधी नेशनल पार्क जिसे बोरीवली नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. ये पार्क का मैं अट्रैक्शन यहाँ का वातावरण है. भीड़ भरी लाइफ से अगर आप शांति की जगह घुमना चाहते है तो ये बेस्ट जगह है. नेशनल पार्क में कन्हेरी केव्स टाइगर सफारी और बोटिंग का आनंद ले सकते है. बोरीवली स्टेशन से auto करके आप यहाँ १० मिनट में पोहच सकते है.
8. Kamla Nehru Park
![]() |
Kamla nehru park |
मरीन ड्राइव के नजदीक कमला नेहरु पार्क है जो जूता घर के नाम से भी मशहूर है. पार्क में आपको फुल और पेड़ो की बहुत सारी प्रजातीय देखने को मिलेगी. चरनी रोड से टैक्सी से ये पार्क में जा सकते है. पार्क में फ्री एंट्री है और ये सुबह 5 बजे से रत को 9 बजे तक खुला रहता है.
9. Crawford Market
![]() |
Crawford market |
मुंबई का सबसे famous shopping स्पॉट है क्रावफोर्ड मार्किट. यहाँ आपको हर चीज़े सस्ते दामो में मिल जाएगी. यहाँ होलसेल की बहुत सारी शॉप्स है. आर्टिफीसियल फ्लावर का बहुत बड़ा मार्किट है. साथ ही साथ shopping के लिए बहुत अच्छा स्पॉट है. क्रावफोर्ड मार्किट से आगे मोहम्मद अली रोड है जहा आपको नाखुदा मोहल्ला है वह आपको ड्रेस material की बहुत साडी वैरायटी मिल जाएगी. साथ ही साथ क्रावफोर्ड मार्किट के पास मनीष मार्किट है जो मोबाइल फोंस और इलेक्ट्रिकल आइटम्स के लिए famous है. यहाँ आप churchgate स्टेशन से टैक्सी करके आ सकते है या फिर मस्जिद बन्दर स्टेशन से भी आ सकते है.
10. Bandra Worli Sea Link
![]() |
Bandra worli sea link |
बांद्रा वोर्ली सी लिंक मुंबई की बहुत ही खुबसूरत जगह है. ये ब्रिज बंदर और वरली के बिच की दुरी को कम करता है. अगर आप मुंबई आये तो ये ब्रिज का भी मज़ा ज़रूर ले.
ये मुंबई 10 बेस्ट जगह मैंने आपके साथ शेयर की हु और भी बहुत सारी मुंबई में देखने लायक जगह है जैसे सिध्हिविनायक मंदिर, पैगोडा, चोर बाज़ार. फिल्म सिटी etc
Other Travel Blog :
Mahim Dargah Mumbai - MUmbai Famous Spot
Sanjay Gandhi National Park l Borivali Park Mumbai
Girgaum Chowpatty Mumbai l Mumbai Famous Beach
आपने बहुत अच्छा लेख लिखा हैं. आपने मुंबई में घुमने लायक जागह के बारमे बहुत अच्छा बाताया हैं. ये ब्लॉग पढकर आच्छा लागा
ReplyDeletehttp://www.mumbaiweather.info/2018/12/mumbai-ki-7-mashur-jagah-paryatan-stal.html
आपने बहुत अच्छा लेख लिखा है। लेकिन नाखुदा मोहल्ला के बारे में और अधिक जानकारी देनी चाहिए थी।
ReplyDelete
ReplyDeleteAwesome Article, Thanks for sharing!
How to Spend 24 Hours In Mumbai?
Wonderful Blog! You have mentioned the great information about all these places in Mumbai with good collection of images. Keep it up with the same enthusiasm.
ReplyDeleteOur Services -
Outstation Cabs
Car Rental
Cab Service
Taxi Booking
Car Booking
Online Taxi Booking
Car on Rent
Online Car Booking
Online Cab Booking
Cab Rental
Cab Hire
Darjeeling Me Ghumne Ki Jagah
ReplyDeleteI like your blog very much, the images are very nice in it Mumbai
ReplyDeletethanks for sharing blog india golden triangle tour