Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

Top 10 Places to Visit in Mumbai l बेस्ट 10 घुमने की जगह इन मुंबई l Mumbai Travel Blog

आज हम मुंबई के 10  घुमने की जगह देखेगे जहा आप जाकर मुंबई की रोनक को एन्जॉय कर सकते है. अगर आप मुंबई घुमने आये है तो इन १० जगह पर ज़रूर विजिट करे. अगर आप मुंबई में रहते है तो इन जगह के नाम आपने ज़रूर सुने होगे या इन जगह पर आप घुमने भी आये होगे. तो चलिए आज १० मुंबई की famous spot को कवर करते है. Places to visit in mumbai 1. Gateway Of India Gateway of india गेटवे ऑफ़ इंडिया मुंबई का प्रमुख स्थल है. 20वी शताब्दी में किंग जॉर्ज वी और क्वीन मेरी की मुंबई यात्रा के लिए मनाया गया. गेटवे ऑफ़ इंडिया बहुत लोग दूर से घुमने आते है और यहाँ नोका यात्रा भी करते है. गेटवे ऑफ़ इंडिया के सामने ताज होटल है.गेटवे ऑफ़ इंडिया घुमने के लिए आप churchgate स्टेशन से बस या टैक्सी करके आ सकते है. 2. Elephanta Caves Elephanta caves एलिफेंटा केव्स गेटवे ऑफ़ इंडिया से १०km की दुरी पर है और ये पुरातन कला का एक आदर्श उदहारण है. यह माना जाता हैकी गुफाओ को 6वी या 8वी शताब्दी के बिच मूर्तियों के साथ सजाया गया था. एलिफेंटा गुफा में जाने के लिए मुंबई गेटवे ऑफ़ इंडिया से नाव जाती है जिसमे १ घंटे का समय लगता है.

Kelva Beach Blog 2018 l Romantic Place in Mumbai l Beaches in Maharashtra

केलवा बिच ब्लॉग में आपके साथ शेयर कर रही जो केल्वे बिच के नाम से भी जाना जाता है. वीकेंड के लिए ये popular स्पॉट है. यहाँ saturday sunday या छुट्टी के दिनों में ही गर्दी देखने मिलेगी. केल्वे रोड स्टेशन से ये 5km की दुरी पर है. या फिर पालघर से 8km की दुरी पर है जहासे आप sharing auto कर के जा सकते है. Kelwa Beach Travel Blog मैंने ये सफ़र bike से किया था और में वसई से 2 बजे निकली थी और 2 hours में केल्वे बिच पोहची. अगर आप शांति की जगह अपने भागदौड़ भरी लाइफ से जाना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छी जगह है. रास्ते में मुझे बहुत सारी ग्रीनरी और पहाड़ से होते हुए रास्ता है और जहासे जाने में अच्छा लगता है. Kelva Beach  बहुत सारे लोग यहाँ आना पसंद करते है इसकी वजह समंदर और यहाँ की रेत घने झाड जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है. बीच के पास एक मंदिर भी है जहा बहुत सारे लोग दर्शन लेने भी आते है. साथ ही साथ बच्चो के लिए पार्क भी है जहा बच्चे खेल सकते है.   यहापर आप घोड़े ऊंट की सवारी भी कर सकते है. ऊंट पर बैठने के लिए Rs.20 per person के लिए पे करना पड़ेगा. Kelva Beach Food

Haji Ali Blog 2018 l हाजी अली दरगाह मुंबई l Mumbai Famous Haji Ali Dargah Travel Blog

हाजी अली ब्लॉग आज में आपके साथ शेयर कर रही हु. हाजी अली दरगाह वैसे तो में बहुत बार जा चुकी हु पर हर बार जाने का यहाँ मज़ा है. हाजी अली दरगाह मुंबई में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहाँ हर धर्म के लोग दर्शन लेने आते है. हाजी अली दरगाह सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है. हाजी अली दरगाह पीर हाजी अली शाह बुखारी (R.A) की मकबरा है. मकबरे के साथ हाजी अली में एक मस्जिद भी है. ये दरगाह सफ़ेद गुमद और मीनार है. हर दिन १०००० से १५००० लोग रोज़ दरगाह पर जियारत करने आते है. ईद और बकरी ईद के दुसरे दिन लाखो लोग दूर दूर से आते है. सभी धर्म जाती के लोग यहाँ आकर दुआ करते है और फूलो की चादर चढाते है. Haji ali dargah blog हाजी अली दरगाह  में लोकल ट्रेन से मुंबई सेंट्रल उतरीं मुबई सेंट्रल स्टेशन से टैक्सी जाती है जिसका किराया बीस रूपए होता है. आप byroad भी आ सकते है. हाजी अली दरगाह के सामने के रोड पर टैक्सी उतारती है और निचे सबवे में आपको बहुत सारी shopping करने की चीज़े मिल जाएगी. बच्चों के लिए खिलोने पर्स नेकलेस ऐसी सभी चीज़े मिल जाएगी. हाजी अली मुंबई के वरली की खाड़ी में स्थित