केलवा बिच ब्लॉग में आपके साथ शेयर कर रही जो केल्वे बिच के नाम से भी जाना जाता है. वीकेंड के लिए ये popular स्पॉट है. यहाँ saturday sunday या छुट्टी के दिनों में ही गर्दी देखने मिलेगी. केल्वे रोड स्टेशन से ये 5km की दुरी पर है. या फिर पालघर से 8km की दुरी पर है जहासे आप sharing auto कर के जा सकते है.
मैंने ये सफ़र bike से किया था और में वसई से 2 बजे निकली थी और 2 hours में केल्वे बिच पोहची. अगर आप शांति की जगह अपने भागदौड़ भरी लाइफ से जाना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छी जगह है. रास्ते में मुझे बहुत सारी ग्रीनरी और पहाड़ से होते हुए रास्ता है और जहासे जाने में अच्छा लगता है.
Kelva Beach
बहुत सारे लोग यहाँ आना पसंद करते है इसकी वजह समंदर और यहाँ की रेत घने झाड जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है. बीच के पास एक मंदिर भी है जहा बहुत सारे लोग दर्शन लेने भी आते है. साथ ही साथ बच्चो के लिए पार्क भी है जहा बच्चे खेल सकते है.
यहापर आप घोड़े ऊंट की सवारी भी कर सकते है. ऊंट पर बैठने के लिए Rs.20 per person के लिए पे करना पड़ेगा.
Kelva Beach Food
केलवा बीच पे आपको बहुत साडी चीज़े खाने मिल जायगी बहुत सारे स्टाल्स लगते ताज़ा नारियल पानी या फ़ास्ट फूड के बहुत सारी चीज़ आपको मिल जाएगी और अगर आप लंच करना चाहते है तो आपको रस्ते में बहुत सरे होटल भी मिल जायेगे.
Kelva Fort
केलवा बीच के नजदीक केलवा फोर्ट भी है जहा पर आप विजिट कर सकते है. यहापर 3 फोर्ट है जहा आप विजिट कर सकते है. साथ ही साथ केलवा बीच के पास जो गार्डन है जहा आपको toy train और बहुत सारे राइड्स मिल जायेगे जहा बच्चे एन्जॉय कर सकते है.
Kelva Dam
केलवा बीच के पास केलवा डैम भी है जहा कई लोग weekend में घुमने भी आते है. खासकर ये डैम पालघर एरिया की किसानो को पानी सप्लाई करने के लिए बनाया गया था. ये डैम पानी को स्टोर करने के लिए केलवा एरिया के लिए उसे किया जाता है.
इन सबके अलावा केलवा में आपको बहुत सारे रिसोर्ट भी मिल जायेगे जहा आप्प पाने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ आ सकते है और एन्जॉय कर सकते है. आपको ये ट्रेवल ब्लॉग कैसा लगा comment करके ज़रूर बताए.
![]() |
Kelwa Beach Travel Blog |
मैंने ये सफ़र bike से किया था और में वसई से 2 बजे निकली थी और 2 hours में केल्वे बिच पोहची. अगर आप शांति की जगह अपने भागदौड़ भरी लाइफ से जाना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छी जगह है. रास्ते में मुझे बहुत सारी ग्रीनरी और पहाड़ से होते हुए रास्ता है और जहासे जाने में अच्छा लगता है.
बहुत सारे लोग यहाँ आना पसंद करते है इसकी वजह समंदर और यहाँ की रेत घने झाड जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है. बीच के पास एक मंदिर भी है जहा बहुत सारे लोग दर्शन लेने भी आते है. साथ ही साथ बच्चो के लिए पार्क भी है जहा बच्चे खेल सकते है.
Kelva Beach Food
केलवा बीच पे आपको बहुत साडी चीज़े खाने मिल जायगी बहुत सारे स्टाल्स लगते ताज़ा नारियल पानी या फ़ास्ट फूड के बहुत सारी चीज़ आपको मिल जाएगी और अगर आप लंच करना चाहते है तो आपको रस्ते में बहुत सरे होटल भी मिल जायेगे.
Kelva Fort
केलवा बीच के नजदीक केलवा फोर्ट भी है जहा पर आप विजिट कर सकते है. यहापर 3 फोर्ट है जहा आप विजिट कर सकते है. साथ ही साथ केलवा बीच के पास जो गार्डन है जहा आपको toy train और बहुत सारे राइड्स मिल जायेगे जहा बच्चे एन्जॉय कर सकते है.
Kelva Dam
केलवा बीच के पास केलवा डैम भी है जहा कई लोग weekend में घुमने भी आते है. खासकर ये डैम पालघर एरिया की किसानो को पानी सप्लाई करने के लिए बनाया गया था. ये डैम पानी को स्टोर करने के लिए केलवा एरिया के लिए उसे किया जाता है.
इन सबके अलावा केलवा में आपको बहुत सारे रिसोर्ट भी मिल जायेगे जहा आप्प पाने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ आ सकते है और एन्जॉय कर सकते है. आपको ये ट्रेवल ब्लॉग कैसा लगा comment करके ज़रूर बताए.
Thank you so much for this guide. I was looking for something like this. Visit my Travel Blog
ReplyDeleteThis is nice and interesting post. The way the blog is represented with pictures of the places you traveled is really mesmerizing. Thank you for sharing this blog.
ReplyDeleteVisit for us -
Bharat Taxi
Car Rental
Cab Service
Taxi Service
Cab Booking
Taxi Booking
Its really good blog and very information, we are tempo traveller rental company in faridabad providing tempo traveller in faridabad for local and outstation, we have luxury tempo traveller in faridabad you can rent 12 seater, 17 seater , 20 seater , 26 seater Tempo traveller faridabad to outstation tours ~ JBL Tempo Traveller Rentals Delhi NCR ~ 9999029051
ReplyDeleteOur location : FCA-1405, Block - C, SGM Nagar, Sector 48, Faridabad, Haryana 121001