हाजी अली ब्लॉग आज में आपके साथ शेयर कर रही हु. हाजी अली दरगाह वैसे तो में बहुत बार जा चुकी हु पर हर बार जाने का यहाँ मज़ा है. हाजी अली दरगाह मुंबई में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहाँ हर धर्म के लोग दर्शन लेने आते है. हाजी अली दरगाह सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है.
हाजी अली दरगाह
हाजी अली दरगाह पीर हाजी अली शाह बुखारी (R.A) की मकबरा है. मकबरे के साथ हाजी अली में एक मस्जिद भी है. ये दरगाह सफ़ेद गुमद और मीनार है. हर दिन १०००० से १५००० लोग रोज़ दरगाह पर जियारत करने आते है. ईद और बकरी ईद के दुसरे दिन लाखो लोग दूर दूर से आते है. सभी धर्म जाती के लोग यहाँ आकर दुआ करते है और फूलो की चादर चढाते है.
![]() |
Haji ali dargah blog |
हाजी अली दरगाह
में लोकल ट्रेन से मुंबई सेंट्रल उतरीं मुबई सेंट्रल स्टेशन से टैक्सी जाती है जिसका किराया बीस रूपए होता है. आप byroad भी आ सकते है. हाजी अली दरगाह के सामने के रोड पर टैक्सी उतारती है और निचे सबवे में आपको बहुत सारी shopping करने की चीज़े मिल जाएगी. बच्चों के लिए खिलोने पर्स नेकलेस ऐसी सभी चीज़े मिल जाएगी.
हाजी अली मुंबई के वरली की खाड़ी में स्थित है.ये दरगाह सड़क से 400 मीटर की दुरी पर एक छोटे से टापू पर बनाई गयी है. सड़क के रस्ते से चलने में बहुत मज़ा आता है जहा आसपास पानी और बिच में सड़क. पर high टाइड के वक़्त एंट्री बंद हो जाती है.
हाजी अली की सड़क की एंट्री के पास आपको मस्जिद मिलेगी जहा लोग नमाज़ पढने आते है. और फूलो की दुकान रहेगी जहासे आप दरगाह के लिए फुल और चादर ले सकते है. आगे भी रस्ते में आपको फुल धार्मिक किताबे तस्बीह की शॉप मिल जाएगी. साथ ही साथ पुरे रास्ते में खिलोने और अलग अलग सामान बेचनेवाले लोग मिल जायेगे.
हाजी अली फूड
हाजी अली के सड़क की एंट्रेंस के पास होटल है जो बहुत ही famous है जहा का जूस पिज्जा का टेस्ट बहुत ही अच्छा है. साथ ही में हाजी अली के अन्दर सड़क पर आपको पान भी खाने मिल जायेगा.
हाजी अली के सड़क की एंट्रेंस के पास होटल है जो बहुत ही famous है जहा का जूस पिज्जा का टेस्ट बहुत ही अच्छा है. साथ ही में हाजी अली के अन्दर सड़क पर आपको पान भी खाने मिल जायेगा.
हाजी अली के famous समोसे जो मुझे बहुत पसंद है जरुर खाए टेस्ट बहुत ही अच्छा होता है. हाजी अली में कोल्ड ड्रिंक चाय वाले भी आपको मिल जायेगे और वडा पाव और भी खाने की चीज़े आपको वह मिल जाएगी. बिचमे हाजी अली दरगाह की मैं एंट्री के बाहर बहुत सारे खाने के स्टाल लगते थे जहा फलूदा सीक कबाब और भी बहुत सारी चीज़े होती थी. पर अब वो कुछ reason से बंद कर दिए गए है.
हाजी अली दरगाह
हाजी अली के अन्दर कवाली भी होती है जो देखने बहुत लोग आते है. हर रोज़ नहीं रहती पर thursday और friday आपको कवाली देखने मिल जाएगी.
दरगाह के अन्दर लेडीज को एंट्री नहीं है. और दूर से जियारत कर सकते है और लेडीज और गेंट्स की एंट्री अलग अलग बनायीं गयी है. और बाजु में नमाज़ पढने का भी इन्तेजाम किया गया है गेंट्स के लिए मस्जिद और औरतो के लिए भी नमाज़ की जगह बनायीं गयी है.
हाजी अली में जब एंट्री करते है तो आसपास समंदर का पानी और बिच से रास्ता जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है. और दरगाह समंदर के बिच है तो दरगाह के पास भी पानी है जहा बच्चे और बड़े पानी में जाते है और फोटो विडियो निकालते है याद के लिए.
आप अगर मुंबई घुमने आये तो यहाँ ज़रूर विजिट करे. मुंबई की famous स्पॉट है घुमने के लिए. आपको ये लेख कैसा लगा ज़रूर बताए.
आप अगर मुंबई घुमने आये तो यहाँ ज़रूर विजिट करे. मुंबई की famous स्पॉट है घुमने के लिए. आपको ये लेख कैसा लगा ज़रूर बताए.
NIKKI CATSOURAS DEATH SCENE PHOTOS VIRAL ON REDDIT Nikki Catsouras Death Scene Photos Viral On Reddit: A lovely younger female turned into handed away because of a awful twist of fate and the whole net turned into mourning her dreadful dying.
ReplyDeleteVIDEO: TIKTOK STAR SOFIA ANSARI VIDEO LEAKED PRIVATE MMS VIRAL GOES ON SOCIAL MEDIA VIDEO: TikTok Star Sofia Ansari Video Leaked Private MMS Viral Goes On Social Media: It looks like there are leaked movies of celebrities that are coming each now
ISHQ MEIN MARJAWAN 2, 6TH JULY 2021, WRITTEN UPDATE: VANSH’S SILENT MASTER PLAN! We are again with some other replace of the day by day soap “Ishq Mein Marjawan 2” of sixth July 2021.
BIGG BOSS TAMIL 5 ELIMINATION: SURUTHI GETS ELIMINATED FROM BIGG BOSS TAMIL SEASON 5 THIS WEEK! Bigg Boss Tamil five Elimination: Suruthi receives Eliminated From Bigg Boss Tamil Season five This Week!:
DEMON SLAYER SEASON 2 EPISODE 4 RELEASE DATE AND TIME REVEALED!Demon Slayer Season 2 Episode four Release Date And Time Revealed: Demon Slayer is one of the maximum super animes which human beings have visible in latest years, it’s miles going to be a mythical display,
KAMAR KI NAAP CHARMSUKH ULLU WEB SERIES EPISODE REVIEW, CAST, ACTRESS REAL NAME! Kamar Ki Naap Charmsukh ULLU Web Series Episode Review, Cast, Actress Real Name:
ASHRAM 3 RELEASE DATE, TRAILER, CAST, AND PLOT CONFIRMED Ashram three launch date, trailer, cast, and plot confirmed: After a protracted wait of a whole 12 months after the give up of the 2d bankruptcy of Aashram,
WHO IS PAIGE MILIAN? MEET RAHEEM STERLING’S GIRLFRIEND PAIGE MILIAN BIOGRAPHY, AGE AND INSTAGRAM EXPLORED! As all of us recognize that Euro 2020 goes on in complete swing and excessive pleasure level.
WHO IS COLIN STAGG AND HOW WAS HE LINKED TO RACHEL NICKELL’S MURDER? BUNGLING law enforcement officials spent months “honeytrapping” harmless guy Colin Stagg after Rachel Nickell become stabbed to loss of life and sexually assaulted on Wimbledon Common 27 years ago.
REALME GT NEO 2 AT RS 4,000 OFF, NARZO 50A AT RS 10,499, MORE DEALS NOW LIVE IN FLIPKART MOBILE BONANZA SALE From Realme GT Neo 2 to Realme C20, a huge variety of Realme telephones are actually to be had with huge reductions withinside the Flipkart sale.